मथुरा : जनपद मथुरा में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी का असर आम जनमानस पर ही नहीं पड़ा है अपितु अब अधिकारी भी कोरोना के प्रभाव से अछूते नहीं हैं। वहीं बीते गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में एसडीएम सदर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि इसी के साथ बैंक ऑफ बड़ोदा की एक एम्प्लोयी निवासी मंडी रामदास भी कोरोना पॉजिटिव निकली हैं।
जिसके बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। गौर करने वाली बात तो ये है कि एसडीएम सदर की कोरोना संक्रमित होने की सूचना को जिला प्रशासन छिपाने में लगा है, जबकि सरकारी गाइडलाइंस में किसी भी कोविड-19 मरीज की सूचना को गुप्त रखना गलत है।
जानकारी के मुताबिक, तबियत बिगड़ने के बाद एसडीएम सदर को नयति अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इनकी कोरोना जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें केडी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।