उत्तर प्रदेश : मंडवा ग्राम के किनारे लावारिस अवस्था में मिला नवजात शिशु

Uncategorised
0 0
Read Time:1 Minute, 57 Second

विनय कुमार

फतेहपुर : थाना सुल्तानपुर घोष अंतर्गत मंडवा ग्राम के किनारे एक अज्ञात नवजात शिशु गांव के लोगों को मिला। जिसके बाद उन लोगों ने पुलिस को फोन किया पुलिस के द्वारा बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हथगांव मंडवा गांव की आशा रीता देवी के साथ पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया। तत्पश्चात थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष ए के मिश्रा द्वारा चाइल्डलाइन 1098 में सूचना दी गई की एक नवजात बच्ची प्राप्त हुई है।

इसके बाद चाइल्डलाइन जिला समन्वयक अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगांव पहुंचकर बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लिया गया। फिर सुल्तानपुर घोष थाना पहुंचकर दस्तावेजों में दर्ज कराते हुए नवजात बच्ची को जिला अस्पताल फतेहपुर में भर्ती किया गया।

जिसका इस समय डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है साथ ही बाल कल्याण समिति फतेहपुर को भी सूचित किया गया की नवजात शिशु के पुनर्वास वं संरक्षण हेतु अग्रिम कार्यवाही करने के लिए जैसे ही जिला अस्पताल से बच्ची को स्वस्थ घोषित किया जाएगा चाइल्डलाइन टीम द्वारा नवजात बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु पेश किया जाएगा।

 

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Related Posts

Read also x