Read Time:1 Minute, 22 Second
विनय कुमार
फतेहपुर : बीते 1 महीने से केंद्र सरकार ने पूरे देश में टिड्डी दल को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दे रखी है और सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री वं जनपद के जिलाधिकारियों को भी सचेत कर रखा है कि टिड्डी दल किसी भी वक्त कहीं भी झुंड के साथ सकता है बीते कुछ दिनों पहले टिड्डी दल कि कौशांबी में होने की खबरें थी और बीते रविवार लगभग 4:00 बजे के करीब फतेहपुर के तेलियानी ब्लॉक स्थित बिलंदपुर में टिड्डी दल 2 घंटे तक आसमान में मंडराता रहा।
जैसे ही किसानों ने टिड्डी दल को खेतों की ओर जाते देखा उनके हाथ पैर फूल गए। आनन फानन किसी ने थाली तो किसी ने घर के बर्तनों को बजाते हुए शोर शराबा किया तब जाकर 2 घंटे बाद टिड्डी दल उड़ता हुआ आगे की ओर बढ़ता चला गया वहीं जिला प्रशासन इस पूरी घटना से अनजान रहा।