उत्तर प्रदेश : पुलिस दरोगा को ब्लैकमेल करने वाला पत्रकार हुआ गिरफ्तार

Uncategorised
0 0
Read Time:4 Minute, 30 Second

विवेक कुमार

इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मेें एसओजी टीम व थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस उपनिरीक्षक को वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करके पैसे मांगने एवं पुलिस की छवि को धूमिल करने वाली पोस्ट करने वाला पत्रकार गिरफ्तार।

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-

बीते गुरुवार को थाना सिविल लाइन पर तैनात उ0नि0 सुबोध सहाय द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि एक सनत तिवारी नाम के पत्रकार द्वारा फोन के माध्यम से लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा है जिसमें द्वारा बताया गया था कि उसके पास उ0नि0 सुबोध सहाय की एक वीडियो है जिसे वह सोशल मीडिया पर वायरल करके उसकी (उ0नि0 सुबोध सहाय) नौकरी खतरे में डाल सकता है। पत्रकार सतन तिवारी द्वारा ऐसा न करने के एवज में उ0नि0 सुबोध सहाय से 50000रू0 की मांग की गयी।

उ0नि0 सुबोध सहाय द्वारा पैसे देने से मना करने पर उक्त पत्रकार द्वारा दिनांक 18.06.2020 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया जिसमें बताया गया कि उ0नि0 सुबोध सहाय तथा उनके साथी पुलिस कर्मियों द्वारा चोरी/लूट की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त वीडियो सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री अकाश तोमर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच कराई गयी तो इस तथ्य की पुष्ठि हुई कि उक्त वीडियो दिनांक 13.03.2020 का है जिसमें उ0नि0 सुबोध सहाय व उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 07/2020 से सम्बन्धित अभियुक्तों के कृष्णा होटल में छिपे होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई थी तथा मौके पर पहुंचकर पुलिस को अभियुक्त वहां से फरार हो चुके थे जिस कारण अभिुयक्तों के सम्बन्ध में जानकारी करने के लिये होटल के सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर चेक किया गया था जिसे पत्रकार सनत तिवारी द्वारा चोरी/लूट की घटना बताया गया।

उक्त वीडियो की कराई गयी जांच तथा पुलिस की छवि को धूमिल करने के लिये लगातार सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे असत्य मैसेज के तथा उ0नि0 सुबोध सहाय को ब्लैकमेल करने के लिए थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 251/2020 धारा 186, 179, 388, 420 भादवि व 03 महामारी अधिनियम, 51/57 आपदा प्रबन्धन अधिनियम एवं 74 आई0टी0 एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया।

उक्त अभियोग के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना सिविल लाइन पुलिस टीम की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त सनत तिवारी पुत्र कुष्णमुरारी को आज दिनंाक 19.06.2020 चेकिंग के दौरान आईटीआई चैराहे के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-

1. सनत तिवारी पुत्र कृष्णमुरारी नि0 तकिया आजाद नगर थाना कोतवाली(पत्रकार)

बरामदगी-

1. 01 मोबाइल फोन
2. 03 न्यूज चैनल माईक आईडी
3. 03 विभिन्न चैनल के परिचय पत्र

 

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Related Posts

Read also x