Read Time:51 Second
इटावा : किसानों के लिये मुसीबत बना टिड्डी दल इटावा जनपद में प्रवेश कर चुका है। आज दोपहर उदी वाह रोड पर टिड्डी दल का कहर देखने को मिला। उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ ने अवगत कराया कि आगरा से सटे जसवंतनगर व पछायगाँव क्षेत्र में टिड्डी दल आ चुका है। दिन में तेज शोर जैसे- ड्रम, थाली, बैंड बाजा आदि बजाने से ये टिड्डी भाग जाती है। रात्रि के लिए कृषि व अन्य विभागों की तैयारी के अनुरूप स्प्रे आदि कराया जाएगा।