उत्तर प्रदेश : डिप्टी कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण, भर्ती मरीजों का जाना हाल

Uncategorised
0 0
Read Time:2 Minute, 27 Second

मथुरा : आज डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा भर्ती मरीजों के चल रहे उपचार के संबंध में पूछताछ की। मरीजों ने बताया जिला अस्पताल में अच्छा उपचार किया जा रहा है तथा चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ लगातार देखरेख कर रहा है। वहीं सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज व तीमारदार जिला चिकित्सालय में चल रहे उपचार से संतुष्ट नजर आए। आज संजय मार्केट के सामने थोक व फुटकर दवा विक्रेताओं की कोरोना रेंडम सेंपलिंग कराई गई। डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने संजय मार्केट के बाहर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जा रही रेंडम सेंपलिंग के समय कानून व्यवस्था व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया।

डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने बताया कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए थोक व फुटकर दवा व्यापारियों की रेंडम सेंपलिंग कराई जा रही है क्योंकि दवा व्यापारियों के संपर्क में ज्यादातर मरीज वं उनके तीमारदार आते हैं इसलिए उनकी रेंडम सेंपलिंग कराया जाना जरूरी है। कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग अनवरत सक्रिय भूमिका निभा रहा है। डिप्टी कलेक्टर ने आज खुले बाजारों जमुनापार, सदर बाजार आदि में भी भ्रमण कर दुकानदारों के मास्क/ फेस कवर पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकानदारों व आम जनता को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि वैश्विक महामारी कोरोना से बचना है तो मास्क अथवा फेस कवर बाहर निकलने की दशा में अवश्य पहनना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Related Posts

Read also x