विनय कुमार
हसवा : थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा एन एच 2 पर मंगलवार को प्रवासी मजदूरों से लदा डीसीएम व ट्रेलर की आपसी भिड़ंत में एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गये। हरियाणा प्रांत के जींद जनपद के गोसाईंखेडी के एक भट्ठे से अस्सी मजदूर डीसीएम में सवार थे। सभी बिहार राज्य के नालंदा जनपद के गिरिया गांव के रहने वाले थे।
शाम करीब साढे छह बजे बिलंदा पूर्वी बाइपास पर इलाहाबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने बिहार जा रहे डीसीएम में टक्कर मार दी। वन वे होने की वजह से एक ही साइड से दोनों तरफ के वाहन गुजर रहे थे। दोनों वाहनों की भिड़ंत से डीसीएम में सवार एक दर्जन से अधिक प्रवासी मजदूर घायल हो गए । घटना के बाद बिलंदा हाइवे जाम हो गया। करीब दो घंटे तक हाइवे जाम रहा । वहां पर पड़े घायल चिल्लाते व तडपते रहे। एक घंटा बाद थरियांव थानाध्यक्ष विनोद गौतम मौके पर पंहुचे। इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल पंहुचाया गया।