राहुल ठाकुर
मथुरा में गुरुवार के दिन सोलह नए कोरोना केस आने के बाद संख्या 224 हो चुकी है। गुरुवार को मिले 16 नए केस से 9 लोगों ने पब्लिक लेब से जांच कराई है तो वही 7 लोगों ने प्राइवेट लैब से जांच कराई है। जो कोरोना केस निकल कर आए हैं उनमें से एक कोसीकला के ब्रिजवारी, एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमुहाँ के एआरओ निवासी राधा पुरम एस्टेट, एक सौंख, एक अस्थाई जेल शिवपुरी जमुना पार, एक सौंख गोवर्धन, एक रामनगर जमुनापार, एक महाविद्या कॉलोनी मथुरा, दो अडींग मोहल्ला गमेती से हैं।
वहीं प्राइवेट लैब से मथुरा के राकेश तिवारी पुत्र केशव देव शर्मा, एक बंगाली घाट मथुरा निवासी मोहम्मद याकूब खान, एक लंकापुर राया मथुरा, एक रामनगर यमुनापार मथुरा, एक कृष्णा नगर मथुरा वही एक कोसीकला में हनुमान मंदिर के पास ऑयल पैट्रोल पंप नियर मिलाप नर्सिंग होम से निकला है वही एक मथुरा की कोतवाली के सामने रोड महादेव गली से पॉजिटिव निकला है इस तरह कुल मिलाकर मथुरा में कोरोना मरीजों की संख्या 224 हो चुकी है मथुरा में दिन-ब-दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है।