Read Time:1 Minute, 12 Second
मथुरा के छत्ता बाजार मैं हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर चतुर्वेदी समाज द्वारा शांति पूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया, जो छत्ता बाजार होते हुए सीधा विश्राम घाट जाकर रुका। वहीं आज भी 72 घंटे बीत जाने के बाद हत्यारोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार है, जिससे पुलिस प्रशासन की नाकामी साफ झलक रही है।
चतुर्वेदी समाज के लोगों का कहना है कि जब तक हत्यारोपी पकड़े नहीं जाएंगे तब तक धरने भी होते रहेंगे। बीते विगत दिनों मैं दोनों हत्यारोपीयो पर प्रशासन द्वारा पच्चीस पच्चीस हजार रुपए का बतौर इनाम भी रखा गया है, अब देखना होगा की प्रशासन हत्या किए जाने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए क्या कुछ करता है।