विनय कुमार
फतेहपुर : जनपद यूं तो दोआबा की धरती कहा जाता है एक तरफ गंगा और दूसरी तरफ यमुना नदी होने के कारण इसे पावन धरती भी जाता है परंतु जनपद में बीच सड़क पर ऐसी शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई कि जिसने भी देखा वह इस घटना की निंदा करने लगा जानकारी के अनुसार शहर में लंबे समय से किन्नरों का एक ग्रुप रहता है।
सूत्रों की माने तो या किन्नर बुआ के नाम से प्रसिद्ध है चौराहों में बाजारों में लोगों के साथ हंसी मजाक करते हुए एवं बच्चों को अपने जेब से पैसे देते हुए यह बुआ अक्सर देखी जाती है शहर के लोगों ने भी इन किन्नरों को प्यार एवं सम्मान दिया जिसके कारण किन्नरों ने यहां अपना आशियाना बना लिया कहते हैं कि किन्नर भगवान का रूप होते हैं यह इंसानों से हटकर होते हैं परंतु बीच सड़क पर किन्नरों के ऊपर लाठी-डंडे बरसाते हुए दबंगों ने साबित कर दिया कि जनपद में मानवता मर चुकी है।
वही अत्यधिक व्यस्त रास्ता होने के कारण भी किसी ने दबंगों की इस हरकत का विरोध नहीं किया सूत्रों की माने तो कुछ किन्नर भागकर एक मकान में छिप गए तब जाकर उनकी जान बचाई और वही एक किन्नर पैर से विकलांग होने के कारण भाग नहीं सका जिसे दबंगों ने बुरी तरह मारा इस घटना के बाद जनपद के लोगों में आक्रोश है वही लोग इस कलंक को भूल नहीं पा रहे हैं इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी कुछ नेता मामले को सुलह समझौते के जुगाड़ में लग गए।
वहीं इस घटना पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ने कहा कि वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ है आरोपियों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी अब देखने की बात।