मथुरा : कोतवाली क्षेत्र में भीकचंद गली में हुए गोलीकांड में 2लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आज सुबह सेठ भीकचंद गली में कुछ लोग बैठे हुए थे तभी अचानक से तीन अज्ञात लोगों ने गोलियों की ताबड़तोड़ बौछार कर दी। जिसमें सुंदर नामक युवक व उनके साथ 50 वर्षीय बसंत चतुर्वेदी और दयानंद चतुर्वेदी गोलियों की चपेट में आ गए ।
घटना के बाद चीख़ पुकार मचते देख हमलावर मौके से फरार हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां बसंत चतुर्वेदी को अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । जबकि सुंदर की हालत चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे नियति हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया जहां हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही सुंदर की भी रास्ते में मौत हो गई।
अन्य घायल दयानंद चतुर्वेदी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोहरे हत्याकांड के होने से मथुरा नगरी में दहशत का माहौल बन गया है। काफी संख्या में लोगों को एकत्र होते देख प्रशासन ने घटनास्थल व जिला अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।