Read Time:1 Minute, 21 Second
राहुल ठाकुर
मथुरा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं जगदीश कालीरमन क्षेत्राधिकारी छाता के पर्यवेक्षण मे आजाद पाल सिंह थाना कोसीकलाँ जनपद मथुरा के नेतृत्व में उ0नि0 मनिन्द्र सिंह मय पुलिस टीम के गश्त व लाकडाउन पालन मे मामूर थे। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त:
1. कुलदीप पुत्र रामवीर निवासी लालकुँआ पुल म0न0 89 थाना प्रहलादपुर स्थाई पता बिहारीजी मन्दिर वाली गली होडल थाना हसनपुर पलवल हरियाणा
2. सोनू पुत्र विजय निवासी रामगढ थाना हसनपुर पलवल हरियाणा को मय अवैध शराब के अनाज मंण्डी कोसीकलाँ से गिरफ्तार किया गया, जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 433/20 धारा 60(1)/63 EX ACT पंजीकृत कराया गया । गिरफ्तार अभ्युक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।