कोटद्वार। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में एक बैठक आहुत की गयी, जिसमें आकस्मिक सेवाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
सोमवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा के सम्बन्ध में पुरानी पेंशन व्यवस्था वर्तमान में जारी रखी गयी है, तो उसी सरकार के लिये कार्य करने वाले सरकारी कर्मियों के लिये वर्ष 2005 के पश्चात पेंशन किस आधार पर बन्द की गयी है। इस कारण सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारी तथा उसके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर देश में गरीबी उन्मूलन के लिये कार्य हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर नयी पेश्ांन स्कीम के तहत रिटायर्ड होने वाले कार्मिक गरीबी की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। इस लिए सभी कार्मिकों द्वारा एकत्र होकर इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी मार्च माह 2023 में राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में कार्यरत आवश्यक सेवाओं के सभी चिकित्सक एवं पैरामेडिकल संवर्ग के कार्मिकों के साथ-साथ कोटद्वार इकाई स्थित सभी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों की एक बैठक आहुत कर कोटद्वार इकाई का गठन किया जायेगा। बैठक में पुराने पेंशन कार्मिक तथा उत्तरांचल मेडिकल एण्ड पब्लिक हैल्थ मिनिस्ट्रियल एशोसिएशन के जनपद सचिव गणेश गौड़, द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु अपना समर्थन देते हुये कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी। इस मौके पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखण्ड के प्रदेश महासचिव द्वारा भी इस सम्बन्ध में किये जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया गया। बैठक में मीडिया प्रभारी हेमन्त रावत, सुन्दर सिंह नेगी, गौरव कुमार, नर सिंह यादव, संजय उनियाल, श्रीमती सन्तोषी देवी, सुभाष कुमार, श्रीमती कौशल्या देवरानी एवं पुरानी पेंशन कार्मिक सुनील कुमार भण्डारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित थे।
विभिन्न समस्याओं को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक सम्पन्न

Read Time:3 Minute, 2 Second