ऑपरेशन नया सवेरा के तहत पुलिस ने चरस तस्कर मय भारी मात्रा में चरस बरामद किया, पढ़े पूरी खबर

0 0
Read Time:2 Minute, 25 Second

एसओजी व कोतवाली पुलिस की टीम ने एक कार्रवाई में भारी मात्रा में चरस बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 22 जून से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा अधीक्षक द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गयी है। यह ड्रग्स के खिलाफ बड़ी मुहिम है, जिसे पूर्व से ही ऑपरेशन नया सेवारा नाम दिया गया है। दरअसल, बीती रात एसओजी एवं कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने यह गिरफ्तारी की है।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उनि नीरज भाकुनी, कानि दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका (एसओजी), उनि सौरभ भारती, सूरज प्रकाश, त्रिलोक सिंह (कोतवाली अल्मोड़ा) द्वारा गोपनीय सूचना पर ‘बल्टा तिराहा’ पहुंचे। जहां उन्होंने वाहन संख्या यूके-06-सी-2798 अल्टो 800 को रोका। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त ललित सिंह रौतेला पुत्र प्रताप सिंह रौतेला निवासी धारानौला अल्मोड़ा के कब्जे से 01 किलो 593 ग्राम चरस (कीमत एक लाख साथ हज़ार रुपये) बरामद हुई। एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि गोपनीय सूचना पर अभियुक्त ललित सिंह रौतेला के कब्जे से चरस बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।

तस्कर ने काफलीगैर से चरस खरीदी थी। पुलिस की  पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह काफलीगैर बागेश्वर से चरस खरीदकर अल्मोड़ा बेचने हेतु ला रहा था। अभियुक्त जिस व्यक्ति से चरस खरीदकर ला रहा था अल्मोड़ा पुलिस उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x