कोटद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल ने अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर व समस्त भर्ती घोटालों का सीबीआई से जांच करा कर इसमें लिप्त आरोपियों को कठोर सजा देने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन देने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।
मंगलवार को हस्ताक्षरित पत्र अभियान का नेतृत्व करते हुए यूकेडी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 शक्ति शैल कपरवाण ने कहा कि पार्टी के निर्णय के अनुसार महानगर इकाई 10000 से अधिक नागरिकों के हस्ताक्षर लेकर राष्ट्रपति को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजेगी। बताया कि पहले दिन हस्ताक्षर अभियान शिब्बूनगर, मवाकोट, नंदपुर, गोरखपुर में चलाया गया। जिसमें अभी तक 270 हस्ताक्षर हुए हैं। यह अभियान महानगर के 40 वार्डों में चलेगा। कहा कि यूकेडी अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए लड़ाई लड़ा है, एवं राष्ट्रीय पार्टी सरकारों ने ठीक इसके विपरीत उत्तराखंड देव भूमि को अपराध युक्त और भ्रष्टाचार युक्त बना दिया है। ये दोनों पार्टियां आपस में मिलकर उत्तराखंड देव भूमि को दूषित कर रही हैं और हर ढंग से विनाश की ओर धकेल रही हैं। उन्होंने कहा कि यूकेडी इन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के द्वारा व्याप्त अपराध ,भ्रष्टाचार व माफिया तंत्र से देव भूमि उत्तराखंड को मुक्त कराने के लिए संघर्ष कर रहा है। महानगर अध्यक्ष जग दीपक सिंह रावत ने कहा कि यूकेडी 10,000 से अधिक नगर निगम क्षेत्र के लोगों के हस्ताक्षर करा कर 1 महीने के अंदर राष्ट्रपति को उप जिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से ज्ञापन सौंपेंगी। उन्होंने कहा कि जब तक अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय नहीं मिलता और जब तक भर्तियों में भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाले राजनेताओं और अधिकारियों को जेल की सजा नहीं मिलती तब तक यूकेडी इनके विरूद्ध लड़ाई लड़ता रहेगा। इस मौक पर उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, महामंत्री सर्वेंद्र काला व युवा नेता अमित नेगी, दलीप सिंह रावत, जे पी नैथानी आदि मौजूद रहे।
उक्रांद ने दो सूत्रीय मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

Read Time:3 Minute, 8 Second