यूकेडी ने लगाया पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पर, क्षेत्रीय विकास की अनदेखी का आरोप 

0 0
Read Time:2 Minute, 10 Second

डीपीएस रावत (यूकेडी) 

चौबट्टाखाल : जिला पौड़ी ब्लॉक बीरोंखाल ग्राम सभा चोरखिंण्डा ग्राम पैनवाल बंदु के मूल निवासी तथा पूर्व लोक सभा प्रत्याशी इं०डीपीएस रावत ने जमकर बीजेपी कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाये, और कहा कि । पिछ्ले 19 साल मे सांसद से लेकर बिधायक, ब्लॉक प्रमुखो ने भी खूब जोर लगाया पर वही ढाक के तीन पात नजर आये, ग्राम पैनवाल बंदु मे सड़क नहीं आ पाई हैं, बीसी खंडूरी, तीरथ सिंह रावत, ,सतपाल महाराज जब कांग्रेस मे आज बीजेपी मे, फिर भी यह गावँ बंचित रह गया।

हर पांच साल बार सांसद बिधायक छेत्रिय पंचायत के नेता चुनाव के बक्त आते हैं पर केवल एक अशस्वाशन देकर चले जाते हैं, और जब जीतकर देहरादून बिधानसभा मे बैठ जाते हैं, तो उनको जनता की याद नहीं आती है, और जैसे 5 साल ख़त्म होने वाले होते हैं फिर पहाड़ो मे नजर आते हैं, क्योंकि जनता के बगैर इनकी रोजी रोटी नहीं चलती हैं। हम अपने गावँ के साथ साथ पहाड़ो के सभी जिलों का हाल हैं, कुछ गावँ तो 10,12 किलो मीटर आज भी लोग पैदल चलने को मजबूर हैं।

 चौबट्टाखाल बिधानसभा मे अभी पिछले 19 सालो से डामरीकरण नहीं हुआ हैं। ब्लॉक बीरोंखाल मे भरोलीखाल मार्ग , चोरखिंड सेंधार मार्ग जूनिसेरा बासई मार्ग, संगलाकोटी गुड़ीन्डा मार्ग, रीठाखाल देवराजखाल मार्ग, आदि बहुत से एरिया हैं। जहां हर बार कोई ना कोई दुर्घटना होती हैं, इस सरकार व नेताओ के चक्कर मे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x