उधम सिंह नगर : मामला खटीमा कोतवाली क्षेत्र यूपी बॉर्डर पर बसे मझोला गांव का है जहाँ किताब लौटा कर कॉलेज से घर वापस आ रही छात्रा से पहचान के एक युवक ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देने के बाद अपने तीन साथियों के साथ मिलकर छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ पीड़ित छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें, खटीमा कोतवाली क्षेत्र की यूपी बॉर्डर 17 मील पुलिस चौकी के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मझोला गांव की एक पीड़ित छात्रा के परिजनों ने तहरीर दी कि उनकी पुत्री के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर दिया है। वहीं पुलिस के उच्चाधिकारियों ने तत्काल खटीमा पहुँच कर पूरे मामले की जानकारी ली।
पीड़िता ने बताया कि वह डिग्री कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा है। 10 जुलाई को डिग्री कॉलेज में किताबें जमा करा कर जब वह वापस घर आ रही थी तो रास्ते में एक पहचान का युवक अपने साथी के साथ उसे मिला। पहचान का युवक उसे एक होटल में ले गया जहां उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। नशा चढ़ने पर दोनों युवक उसे यूपी में न्यूरिया के टांडा विजेंसी गांव ले गए, जहां दो अन्य युवक पहले से ही मौजूद थे। उन चारों युवकों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे सड़क पर छोड़ कर चले गए। पीड़िता ने आगे बताया कि मैं काफी समय तक इधर-उधर भटकती रही, काफी देर बाद मुझे ढूंढते हुए मेरे परिजन वहाँ पहुँच गए और मुझे घर ले आए।
वहीं, इस मामले की जानकारी लेने रुद्रपुर से आए अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया की एक छात्रा से चार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, और पीड़िता के परिवारजनों को ये आश्वासन दिया कि जल्द ही चारों आरोपी युवक पकड़े जाएंगे।