मसूरी में कार गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, दो घायल

0 0
Read Time:2 Minute, 7 Second

मसूरी से देहरादून लौट रहे इनोवा कार में सवार लोगों की एलकेडी मार्ग पर किमाड़ी के पास कार गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें पुलिस ने जानकारी दी की, इस हादसें में दो लोगों की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और 108 से अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।

जानकारी के अनुसार ये लोग नोएडा से मसूरी घूमने के लिए आए थे। अभी हाल ही में इस परिवार के बेटे की शादी हुई थी और बेटा-पुत्रवधू मसूरी के रिसाॅर्ट में रूके हुए थे। कार सवार लोग इन्हीं से मिलकर देहरादून लौट रहे थे और तभी किमाड़ी के पास देर रात अचानक कार अनियंत्रित हुई और गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार, कार पूरी रात खाई में ही पड़ी रहीं। इसकी जानकारी किसी को नहीं थी कि नीचे कार गिरी है।

इस घटना की जानकारी रिश्तेदारों को तब लगी जब रिश्तेदारों ने उन्हें सुबह फोन मिलाया और फोन नंबर आउट ऑफ रीच आया। इस पर रिश्तेदारों द्वारा पुलिस से संपर्क किया और इसके बाद पुलिस ने मसूरी और देहरादून के बीच सर्च अभियान शुरू किया। तभी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को किमाड़ी से 3 किलोमीटर ऊपर खाई में एक इनोवा कार गहरी खाई में गिरी दिखाई दी और इसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया। जानकारी मिली है कि गाड़ी में 4 लोग सवार थे जिसमें 3 महिलाएं है। वहीं दो लोगों की इस हादसे में मौत हो चुकी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x