उत्तराखंड : बागेश्वर के ग्राम रुनीखेत निवासी रिटायर्ड कैप्टन श्री नारायण सिंह उन्यूड़ी जी युवाओं को सेना में जाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। श्री उन्यूड़ी इलाके में युवाओं को नशे से बचाने की कवायद भी कर रहे हैं। 12वीं कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात नारायण सिंह 2017 में ऑनररी कैप्टन पद से रिटायर हुए। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने गांव के एक युवक को घाटबगड़ रुनीखेत मैदान में निःशुल्क ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी। मौजूदा समय में उनके पास हल्द्वानी, सोमेश्वर, चैंरा, कपकोट और दफौट के दूरस्थ क्षेत्रों से 40 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं।
श्री उन्यूड़ी का कहना है कि युवाओं में देशभक्ति का जज्बा है और वे सेना में जाकर देश रक्षा के लिए तत्पर हैं। कैप्टन उन्यूड़ी भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए बने मानकों की निःशुल्क ट्रेनिंग दे रहे हैं। सुबह 5 से 7 बजे तक फिजिकल ट्रेनिंग के साथ ही लिखित परीक्षा की भी ट्रेनिंग युवाओं को दी जा रही है। इसके साथ ही हर रविवार को युवाओं की फिजिकल प्रोग्रेस को आंका जाता है। पिछले 3 साल में उनसे ट्रेनिंग लिए 17 युवा स्पेशल फोर्स, लद्वाख स्कॉट, पैरा कंमाडो सहित अन्य बटालियनों में भर्ती हो चुके हैं। इस मुहिम में कैप्टन नारायण सिंह अकेले नहीं हैं। उनके साथ पूर्व प्रिंसिपल चंदन सिंह परिहार भी जुड़ गए हैं, जो कि ट्रेनिंग ले रहे युवाओं का लेखा-जोखा रखने में मदद करते हैं।