Read Time:1 Minute, 16 Second
कोटद्वार। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजा भरत की जन्मस्थली कण्वाश्रम में आज यानि बुधवार से तीन दिवसीय कण्वाश्रम महोत्सव का शुभारम्भ किया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगीं।
महोत्सव के पहले दिन यानि आज बुधवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ मार्चपास्ट रैली व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जायेगा। वहीं दूसरे दिन यानि गुरूवार को बालीबॉल, कबड्डी प्रतियोगिता व सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। साथ ही कीर्तन मंडलियों के लिए भी विभिन्न खेत प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। वहीं महोत्सव के अंतिम दिन यानि शुक्रवार को मैराथन दौड का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।