कोटद्वार। शनिवार को नगर और आसपास के क्षेत्रों में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसके चलते मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवालयों में पहुंचकर शिवलिंग की पूजा की और जलाभिषेक कर मन्नतें मांगीं। हरिद्वार से जल लेकर पहुंचे कावंडिए झूमते, नाचते हुए विभिन्न मंदिरों में पहुंचे और शिवलिंगों का अभिषेक किया।
कोटद्वार के श्री सिद्धबली मंदिर, फलहारीबाबा मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, बालाजी मंदिर, संतोषी माता मंदिर, गीता भवन मंदिर, सिद्धपीठ सुखरो देवी मंदिर व घराट स्थित शिवालय समेत विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालु कई घंटों तक लाइन में खड़े रहकर शिवलिंग में पानी और दूध चढ़ाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। ताड़केश्वर महादेव, मधुगंगेश्वर और भगुलीनाउ के शिवालय हर-हर महोदेव के उद्घोष से गूंज उठे। यमकेश्वर महादेव के शिव मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुुुु दूर-दूर से पहुंचे। महाबगढ़ के शिव मंदिर में भी लोगों की भीड़ लगी रही। धुमाकोट के लघुकेदार सल्ड महादेव में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। जमणधार शिवमंदिर, कोचियारपुल शिवालय, अपोलासेरा शिवालय सहित क्षेत्र के शिव मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। दुगड्डा के निकट दुर्गादेवी स्थित पौराणिक शिवगुफा में भी भक्तों की भीड़ नजर आई। प्राचीन सिद्धपीठ दौलपुर, पलेठा, मोड़ाखाल, गुरु गोरखनाथ गरीबनाथ आदि मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर पानी और बेलपत्री चढ़ाकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।
महाशिवरात्रि पर हर हर महादेव के जयकारो से गूंजयेमान हुआ मंदिर

Read Time:2 Minute, 26 Second