कोटद्वार। कण्वाश्रम में शेरनी के बच्चे के दांत गिनते हुए देश के नामदेव बालक भरत की झांकी को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की दिल्ली की परेड में उत्तराखंड सरकार द्वारा भेजे जाने एवं शामिल किये जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के संयोजक नंदलाल धनगर ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा कि देश के नामदेवा चक्रवर्ती सम्राट भरत की ऐतिहासिक, पौराणिक व राष्ट्रीय महत्व की जन्मक्रीडा स्थली कण्वाश्रम को राष्ट्रीय पहचान दिलवाने के महत्वपूर्ण क्रम में आने वाली 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में आने वाली परेड में शामिल किया जाएं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से जन भावनाओं के अनुरूप दिल्ली की 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस परेड में कण्वाश्रम की झांकी को शामिल करने की मांग की है।
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल किये जाएं कण्वाश्रम की झांकी: नंदलाल धनगर

Read Time:1 Minute, 23 Second
