पौड़ी। पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला ने सरकार पर भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर राजनीति करने के आरोप लगाए।
प्रेस वार्ता में चंदोला ने कहा कि एक तरफ भाजपा उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर वित्तीय अनियमितता को लेकर मुकदमा दर्ज करा रही है वहीं ऐसे ही मामले में पौड़ी नगरपालिका अध्यक्ष पर नर्मी बरत रही है, क्योंकि वह भाजपा में शामिल हो गये हैं। कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोई ढिलाई ना देने की बात करते हैं लेकिन उनकी ही पार्टी की सरकार उत्तराखंड में इससे उलट भ्रष्टाचार के आरोपियों को भाजपा में शामिल करा कर बचाने का कार्य कर रही है। चंदोला ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे वित्तीय अनियमितता के आरोपी पौड़ी पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम पर कार्यवाही करें क्योंकि भ्रष्टाचार के मामलों को इसी तरह दबाया जाएगा तो इससे मुख्यमंत्री की छवि को भी खतरा पहुंचेगा। संघर्ष समिति के संयोजक ने युवा मुख्यमंत्री से उम्मीद जताई की वे भ्रष्टाचार के मामलों में दोहरा मापदंड अपनाने से बचेंगे और वित्तीय अनियमितता के आरोपी यशपाल बेनाम पर कड़ी कार्यवाही करेंगे। चंदोला ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा अगर इसी तरह भ्रष्टाचार पर दोहरा मापदंड अपनाती रहेगी तो एक दिन ऐसा आएगा की सारे भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होकर बच जाएंगे। चंदोला ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के पदचिन्हों में चलने की सलाह देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार मुक्त भारत के सपने को साकार करते हुए सभी ऐसे आरोपी जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप तय हो उन पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द भ्रष्टाचार के आरोपी यशपाल बेनाम पर कार्यवाही नहीं करती है तो माननीय उच्च न्यायालय से सरकार की किरकिरी होना तय है और तब सरकार भ्रष्टाचार के मामले में पूरी तरह घिरी नजर आने वाली है।
सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कर रही है राजनीति: नमन चंदोला

Read Time:2 Minute, 55 Second