पूर्व मुख्यमंत्री ने लाटू धाम में पूजा अर्चना कर ग्रामीणों से जनसंवाद किया

पूर्व मुख्यमंत्री ने लाटू धाम में पूजा अर्चना कर ग्रामीणों से जनसंवाद किया
0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

थराली। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पिंडर घाटी के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन वांण स्थित लाटू धाम में पूजा अर्चना कर ग्रामीणों से जनसंवाद किया। इसके बाद उन्होंने घेस एवं सैनिक बाहुल्य गांव में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर जनसंवाद किया।
रविवार को पिंडर घाटी के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान दूसरे दिन पूर्व सीएम रावत ने लाटूधाम वांण पहुंचे जहां पर उन्होंने थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के साथ पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं देश की सुख-समृद्धि के लिए मनौतियां मांगी। इसके बाद पूर्व सीएम एवं क्षेत्रीय विधायक ग्रामीण जनता से रूबरू हुई। ग्रामीणों ने थराली-देवाल-वांण मोटर सड़क को दुरुस्त करने की मांग की जिस पर नेताओं ने जल्द ही इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद पूर्व सीएम घेस गांव पहुंचे जहां पर वें ग्रामीणों से रूबरू यहां पर ग्रामीणों के द्वारा कुटकी को शोधित करने के लिए प्लांट स्थापना की मांग पर पूर्व सीएम ने इस संबंध में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया। वांण गांव में पूर्व विधायक मुन्नी देवी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, जिपंस कृष्णा बिष्ट, पूर्व रेंजर टीएस बिष्ट, भाजपा मंडल महामंत्री आंनद बिष्ट, प्रधान कृष्णा बिष्ट, हीरा पहाड़ी, गंगा सिंह आदि ने स्वागत किया। वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बिष्ट, डां हरपाल नेगी, लौसरी प्रधान अरविंद भंडारी, घेस के पूर्व क्षेपंस कलम पटाकी, रमेश गड़िया, भाजपा नेता रूप सिंह कुंवर,पदम राम, मोहन सिंह, धर्म सिंह, गुलाब सिंह, पुष्कर भंडारी ने सवाड़ में डीएवी छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट,शहीद सैनिक मेले के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट, सुरेंद्र खत्री, इंद्र सिंह बिहारी आदि ने पूर्व सीएम का बुरांश के फूलों से भव्य स्वागत किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x