कोटद्वार। रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज उमरावनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस दौरान सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी के लिए दिव्या तिवारी व प्रियांशू शर्मा को सम्मानित किया गया, साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शनिवार को शविर में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक पारितोष रावत, कार्यक्रम के अध्यक्ष सोमप्रकाश बलोधी तथा विद्यालय के प्रबंधक अमित अग्रवाल, विद्यालय के अध्यक्ष मोहन लाल ममगाईं, विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंजबिहारी भट्ट, श्रीमती विमला शुक्ला व महादेव सरस्वती शिशु विद्यामंदिर जशोधरपुर के प्रधानाचार्य निर्मल केमनी द्वारा सामुहिक रूप से माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक पारितोष रावत ने स्वयं सेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्शों व विचार को आत्मसात करने की अपील की, वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष व पूर्व प्रधानाचार्य सोमप्रकाश बलोधी ने स्वयंसेवियों से आदर्श जीवन के साथ-साथ नशे से दूर रहने व नशे के बहिष्कार की अपेक्षा की, तथा विद्यालय के अध्यक्ष मोहनलाल ममगाईं ने इस प्रकार के आयोजनों से स्वयंसेवियों का मानसिक व शारिरिक विकास की उज्ज्वल कामना की, साथ ही स्वयंसेवी कंचन व विवेक ने सात दिवसीय शिविर के गुणात्मक अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर विद्यालय इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक पारितोष रावत को एक स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवियों से नित्य प्रति कुछ न कुछ सीखने की अभिकल्पना की, तथा संयमित जीवन जीने की, व सदाचारी बनने की अपील करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी प्रियंका व प्रियांशी द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी गणेश भट्ट, आचार्य अशोक, चन्द्रकांत, इंद्रमणि, मधुबाला, अंजली, कविता, अभिलाषा, राजेश,अनूप, अंकित, ऋतु आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना का समापन समारोह सम्पन्न हुआ

Read Time:3 Minute, 22 Second