थलीसैंण पुलिस ने मास्क न पहने वाले 16 लोगों के काटे चालान

0 0
Read Time:2 Minute, 11 Second

थलीसैंण : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए थाना थलीसैंण के थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल के द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना मास्क पहनकर घूम रहे लगभग 16 लोगों के चालन किये गये। थाना अध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने बताया कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है। जिसकी चपेट में लाखो लोग आ चुके है। वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा नियम बनाये गये है परन्तु कुछ लोगों द्वारा इन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। जो उनके लिए तो खतरनाक है ही साथ ही उनके आप पास रहने वाले लोगों के लिए भी ठीक नहीं है।

नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरूवार को पुलिस द्वारा थलीसैंण व बैजरों में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इन दौरान कई लोग बिना मास्क लगाये घूमते हुए देखे गये। पुलिस ने उत्तराखण्ड राज्य महामारी कोविड-19 संसोधन विनियमावली की धारा के अंतर्गत इन लोगों का चालान किया। तथा उनको कोरोना से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करने की हिदायत दी गयी। इस मौके पर थाना अध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने लोगों से कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अपने मुंह, नांक को ढकने के लिए निरंतर मास्क, सूती कपडे आदि का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही इस संक्रमण के प्रति लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा इस तरह का अभियान भविष्य में भी चलाया जाता रहेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x