पहाड़ में बारातियों की कार जा गिरी 150 मीटर खाई में, तीन की मौके पर ही मौत

0 0
Read Time:1 Minute, 53 Second

टिहरी गढ़वाल : उत्तराखंड से एक बड़ी दुःख़द ख़बर सामने आ रही है। ये ख़बर जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लॉक से है, आज मंगलवार को भिलंगना ब्लॉक के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक शख्स घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें यह सभी लोग शादी में जा रहे थे।

दरअसल, बता दे सूत्रों के अनुसार एक वेब पोर्टल से जानकारी मिली है, भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मरवाड़ी गांव रोड पर बरात में जा रहे लोगों की ऑल्टो कार आज मंगलवार दोपहर लगभग 2 :45 बजे अनियंत्रित होकर बालगंगा नदी किनारे गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है। मृतकों में मोहन लाल, सोहन लाल, राम लाल शामिल हैं। यह सभी लोग भेटी गांव से कोट गांव शादी में जा रहे थे।

बता दें कि चौथे घायल व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेवश्वर में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक कार सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे गिरी है। हादसे की खबर सुनते ही भेटी गांव में मातम पसर गया। सूचना मिलने पर एडीएम शिवचरण द्विवेदी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x