टिहरी : जिलाधिकारी ने झूला पुल डोबरा चांटी का किया औचक निरीक्षण, कही ये बातें

0 0
Read Time:2 Minute, 1 Second

विरेन्द्र वर्मा

टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने टिहरी झील के ऊपर बन रहे एशिया के सबसे बड़े झूला पुल डोबरा चांटी का औचक निरीक्षण किया। आपको बता दें यह पुल मार्च 2020 में पूरा हो जाना था लेकिन कोरोना व लॉकडाउन की वजह से पुल पर काम कर रहे श्रमिक अपने घर चले गए थे जिसके कारण पुल पर काम करने के लिए श्रमिक नहीं थे जिसके कारण काफी दिक्कतें आई है और पुल तय समय से पूर्ण नहीं हो पाया है। फिर से इस काम में तेजी आई है पुल के ऊपर मास्टिक का काम प्रगति पर है।

साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से वार्ता की गई है और जल्द ही यहाँ पर श्रमिकों की टीम आने वाली है। जो बचे हुये काम को जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा साथ ही अगर बारिश न हो तो कार्य में और तेजी लाई जा सकती है इससे सितंबर माह के आखिर तक इस काम को पूरा कर वाहनों के आवागमन के लिए पुल को खोल दिया जाएगा। पुल के दोनों तरफ बने फुटपाथ की रेलिंग को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये इसका उपाय किया जाएगा। जिस पर इंजीनियरों से विस्तार से चर्चा की जाएगी क्योंकि इस फुल में वेट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं साथ ही इसमें 15 टन तक ले जाने की क्षमता होगी और पुल के ऊपर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी बात कही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x