टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत गरखेत मे ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला का भव्य स्वागत किया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा गरखेत में सहकारी बैक खोलने की माँग की है। गरखेत क्षेत्र में बैंक के ना होने के कारण ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिस कारण अधिकांश लोग बैंक की सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं, जिसमें सहकारी समिति के अध्यक्ष सुभाष रमोला द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही गरखेत में सहकारी बैंक खोला जायेगा।
इसके साथ साथ कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान घर लौटे प्रवासियों व ग्रामीणों को अनेक प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी, साथ ही कहा कि सहकारी बैंक द्वारा तीन साल के लिए एक लाख से तीन लाख तक का बिना ब्याज लोन दिया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक युवा स्वरोजगार से जुड़ सकें।