टिहरी : प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी जनपद में जौनपुर विकासखण्ड के ग्राम खयार्सी पहुँचकर ग्राम्या-2 विकेंद्रीकृत जलागम परियोजना के तहत निर्मित एग्री बिजनेस ग्रोथ सेंटर का लोकार्पण व निरीक्षण किया। जिसका उद्देश्य न्याय पंचायत स्तर पर अलग-अलग उत्पादों की विविधता के अनुसार ग्रोथ सेंटर स्थापित किए जाने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा 96 नए ग्रोथ सेंटरों को स्वीकृति दी गई है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लिए 10 घोषणाएं की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय व राज्य सरकार की योजनाओं जो कि प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ती है कि भी विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पूर्व में निर्धारित सहकारिता ऋण लोन की एक लाख की इंटरेस्ट फ्री धनराशि को बढ़ाकर तीन लाख कर दिया गया है। वही सहायता समूहों के लिए यह राशि पांच लाख कर दी गई है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने थत्यूड़ से ख्यार्सी के बीच परोड़ी, बंगार, टिकरी, ललोटना व क्यारी के ग्रामवासियो से भी संवाद किया व समस्याएं सुनी।