उत्तराखंड में कोरोना की रोकथाम हेतु तकनीकी समिति का गठन

0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु तकनीकी जानकारी के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक समिति का गठन किया है। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राजकीय दून मेडिकल कालेज के प्रो. देवव्रत रॉय की अध्यक्षता वाली इस 05 सदस्यीय तकनीकी समिति में राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी की डॉ. साधना अवस्थी, राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के डा. अमित सिंह, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के डा. अजीत कुमार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के उत्तराखण्ड में प्रतिनिधि डा. विकास शर्मा शामिल हैं।

देश एवं दुनिया में कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु अपनाए गए बेहतरीन उपायों का विश्लेषण करने के अलावा यह समिति इस संबंध में प्रकाशित अध्ययनों का विश्लेषण कर कार्रवाई योग्य बिंदुओं पर अपने सुझाव राज्य सरकार को देगी। कोरोना हेतु बनाए गए राज्य नियंत्रण कक्ष के मुख्य परिचालन अधिकारी द्वारा प्रत्येक शुक्रवार की शाम तक समिति के सदस्यों को सभी प्रकार का डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। समिति इस संबंध में संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी आंकडें ले सकती है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x