हरियाणा। कुरूक्षेत्र हरियाणा में नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा तीन दिवसीय भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड के कई शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सुधीर डोबरियाल ने बताया कि तीन दिवसीय भव्य कार्यशाला में नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विज्ञान की सरलतम गतिविधि, वैदिक गणित, गतिविधि आधारित शिक्षा, आर्ट ऑफ लर्निंग, सुंदर लेखन, नई शिक्षा नीति-2020 आदि पर बहुत शानदार विचार रखे। इस दौरान शिक्षक-शिकाओं को ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी कुरूक्षेत्र में मुख्यत: भद्रकाली मंदिर, स्थानेश्वर मंदिर, ब्रह्मसरोवर, विडला मंदिर, गीता उपदेश, कृष्ण रथ आदि के दर्शन भी कराए गए। कार्यशाला में उत्तराखण्ड के शिक्षक-शिक्षिकां श्रीमती लक्ष्मी नैथानी, श्रीमती आशा बिष्ट, श्रीमती आशा बुडाकोटी, द्वारीखाल, पौड़ी, श्रीमती सुनीता बहुगुणा, श्रीमती अनीता खंतवाल, श्रीमती सुमन लता, राजीव थपलियाल, सुधीर डोबरियाल, सुनील पंवार, बिपिनेश कुकरेती को नवोदय क्रांति परिवार भारत द्वारा राष्ट्रीय रत्न अर्वोड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में साउथ अफ्रीका से सोडान सिंह तरार व उनकी पत्नी फाउंडर ने प्रतिभाग किया।