Read Time:1 Minute, 21 Second
डाडामंडी। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डाडामंडी के छात्र छात्राओं द्वारा सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर मुख्य बाज़ार डाडामंडी में झांकी निकाली गई।
सोमवार को प्रबंध समिति के अध्यक्ष खुशीराम बलोदी ने कहा कि झांकी का मुख्य आकर्षण भारत माता, महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस, चंद्र शेखर आजाद, भगत सिंह, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, वीरबाला तीलू रौतेली आकर्षण का केन्द्र रहे। इस दौरान झांकी के साथ खुशीराम बलोदी, संरक्षक महोदय शशि देव डोबरियाल, व्यवस्थापक महोदय हरेंद्र सिंह रावत, पूर्व व्यवस्थापक भगवंत सिंह, कोषाध्यक्ष धीरज सिंह रावत झांकी में छात्रों का उत्साह वर्धन करते रहे। झांकी में प्रधानाचार्य एवम समस्त आचार्य बंधुओं का विशेष योगदान रहा। तद्पश्चात विद्यालय में छात्रों की भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।