पौड़ी। जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ पौड़ी के तत्वावधान में इंटर कॉलेज कांडाखाल लंगूर में छात्र-छात्राओं ने नशामुक्ति के अंतर्गत रैली निकालकर जन-जागरूकता अभियान चलाया।
शनिवार को विद्यालय परिसर में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ पौड़ी के तत्वाधान में नशामुक्ति के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने नशे को बढ़ने से रोकने के लिए विद्यालय से उढ़ियारी होते हुए कांडाखाल बाजार तक रैली निकाली। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सोमप्रकाश कंडवाल ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा किसी समाज या किसी भी देश के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने बताया कि नशा शराब, तंबाकू, अफीम, गांजा, हशीष, स्मैक कई प्रकार के पदार्थों से लिया जाता है। शराब लीवर, किडनी, आंतों को नुकसान पहुंचाती है तो वहीं अफीम गांजा मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाते हैं, जबकि तंबाकू मुंह के कैंसर का प्रमुख कारण है। नशे से शरीर का तो नाश होता ही है। साथ ही कई परिवार भी नशे की आदत के कारण नष्ट हो जाते हैं। नशा हमारे समाज की एक बहुत बड़ी बुराई है, इसका डटकर विरोध करना चाहिए। इस दौरान रैली का नेतृत्व आशुतोष बेलवाल, प्रमोद पैन्यूली, नीलम बमराड़ा, संदीप नेगी, पंकज कुकरेती, कुमारी सरोज ने किया।
छात्रों ने नशामुक्ति को लेकर निकाली जनजागरूक रैली

Read Time:2 Minute, 3 Second