लैंसडौन। राजकीय इंटर कॉलेज काण्डाखाल लैंसडौन के छात्र-छात्राओं ने महाराष्ट्र में योग का परचम लहराकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
योग निर्देशन कर रहे शारीरिक शिक्षक राकेश कण्डवाल ने बताया कि योग: कर्मसु कौशलम गीता के इस श्लोक सूक्ति को राजकीय इंटर कॉलेज कांडाखाल की छात्र-छात्राएं जनपद स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की ओर से योग का परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस समय में पहाड़ के संघर्ष में वातावरण से निकलते हुए यहां के छात्र महाराष्ट्र में राष्ट्रीय स्तर के योग साधकों के बीच प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित योगासन स्पोट्र्स प्रतियोगिता बीते 27 से आज यानि 30 दिसंबर तक महाराष्ट्र संगमनेर धु्रव ग्लोबल स्कूल में आयोजित हो रही हैं जिसमें उत्तराखंड की टीम से विद्यालय के छात्रों के साथ बालिका संतोषी रावत चौथे राउण्ड में प्रवेश कर चुकी है। राकेश कण्डवाल ने बताया कि संतोषी रावत ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपना शानदार प्रदर्शन किया। बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज कांडाखाल से विगत वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर पर सोनम, कविता, अनीषा, शुभम ने योग आसन प्रतियोगिता में भाग लिया था और इस वर्ष संतोषी रावत राष्ट्रीय स्तर योगासन में प्रतिभाग कर विद्यालय का नाम ही नहीं बल्कि उत्तराखंड का नाम भी रोशन कर रही है।