कोटद्वार। बालभारती सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मोटाढ़ाक में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा नवाचार का प्रदर्शन मॉडल बनाकर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नेनटोक्स के कन्ट्री हेड साउथ एशिया के आनन्द बल्लभ रावत ने दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रदर्शनी को दो वर्गों में बाँटा गया था। कक्षा 9 व 10 के वर्ग में भौतिक के क्षेत्र में फायर अलार्म को प्रथम जो वैशाली को वाटर लेवल इन्डिकेटर जो नवनीत यथार्थ भारद्वाज, दिया रावत को तथा तृतीय थ्री डी होलोग्राम जो अद्वेत नेगी व मोनिश्श के ग्रुप को दिया गया। रसायन के क्षेत्र में इलैकट्रोलाइसेंस को प्रथम पुरस्कार मिला जो खुशी राणा ने जीता, जीव विज्ञान में किरन व तनु के मॉडल मानव शरीर प्रथम, श्रृष्टि, पीयूश का मॉडल मानव हृदय द्वितीय सुहानी, अंशिका का मॉडल हिमाडायलोसिस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 व 12 में भौतिक में प्रियांशु, सुजल का लाइट वेव मॉडल प्रथम, गौरव, सृजन आकाश का म्यूच्वक इन्डक्शन, सोनम का मॉडल लाइट हीटर ने तृतीय स्थान जीता जीव विज्ञान ने किरन सोम्या का मॉडल जो पुनित, सलोनी सारिका विनित ने बनाया प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह के आयोजन से छा-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ती है। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत द्वारा छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे ही प्रयास करने से हम महान वैज्ञानिक अब्दुल कलाम के जैसे देश का नाम रोशन कर सकते है। इस दौरान सुदीप, एकता, शिवानी आदि मौजूद थे।
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने बनाए कई मॉडल

Read Time:2 Minute, 35 Second