पाबौ। नेहरु युवा केन्द्र पौड़ी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर पराक्रम दिवस के अवसर पर विकास क्षेत्र पाबौ के राजकीय इंटर कॉलेज जगतेश्वर में भाषण प्रतियोगिता तथा देशगान की प्रस्तुति के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह नेगी प्रधानाचार्य राइका जगतेश्वर द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्र्यापण के साथ किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेताजी ने आजाद हिन्द फौज की स्थापना कर देश को आजादी दिलवाने में अपनी अहम् भूमिका निभायी। उनका यह नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा आज भी हर हिन्दुस्तानी के मन में देश भक्ति का जज्बा पैदा करता है। नेताजी बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे जिनका लोहा अंग्रेजी हुकुमत ने भी माना। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रा0यु0स्वयंसेवी ज्योति ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में ओड़िशा के कटक में हुआ था। युवाओं को नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेकर आज देशप्रेम की भावना को जगाने की आवश्कता है। इस अवसर पर विषय वसुधैव कुटुम्बकम एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में आशीष शाहु ग्राम सैंजी प्रथम, आशुतोष नेगी ग्राम बुरांशी द्वितीय तथा लक्ष्मी ग्राम कुल्याणी तृतीय रही। देशगान का प्रस्तुति करण प्रियंका, संजना, मोनिका, सरस्वती, अनीता, साक्षी आदि बालिकाओं द्वारा किया गया। भाषण प्रतियोगिता का मूल्यांकन शशि पंत प्रवक्ता राइका जगतेश्वर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नौठा, धुलेत, भरसार, सैंजी, बुरांशी, कुल्याणी, सकन्याणा, चपलोड़ी आदि गांव के युवा मण्डलों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में दिवाकर पोखरियाल, रजनीश सेमवाल, शमसुद्धिन सिद्दिकी, मालती रावत, फौजिया बानो, अशोक खण्डूरी, प्रियांशु रावत, जगमोहन सिंह, रेशमा, श्वेता आदि उपस्थित रहे।
नेताजी की जयन्ती पर भाषण प्रतियोगिता आयोजन

Read Time:2 Minute, 59 Second