Read Time:1 Minute, 3 Second
कोटद्वार। लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एचडीएफसी बैंक ने आर्य समाज कोटद्वार के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें लोगों ने भारी संख्या में आकर रक्तदान किया। इस अवसर पर समाजसेवी दिलजीत सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। और न ही रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमी आती है। लोग अभी भी रक्तदान के प्रति जागरूक नहीं है, इसलिए उनको जागरूक करने के लिए समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस दौरान रक्तदान करने पहुंची बेटे और मां की जोड़ी आकर्षण का केन्द्र रही। जिन्हों एक साथ रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया।