Read Time:1 Minute, 7 Second
लोक संहिता डेस्क
उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है, बता दें , राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी 18 जून गुरुवार रात्रि 9 बजे बाद 80 कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 2102 हो गई है, जबकि अब तक 1386 मरीज़ ठीक हुए हैं, वहीं राज्य में कोरोना वायरस के 777 केस अभी एक्टिव है, जिसमे अब तक 26 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
आइये अब जानते हैं राज्य में कितने मामले कहाँ आये हैं
अल्मोड़ा से 13
नैनीताल से 06
चमोली से 03
देहरादून से 27
हरिद्वार से 05
पौड़ी से 19
रूद्रप्रयाग से 04
01 टिहरी से और 01 उत्तरकाशी जिले से कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।