शिल्पी अरोड़ा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बयान की निंदा

0 0
Read Time:1 Minute, 47 Second

D.K. सरकार

गदरपुर : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शिल्पी अरोड़ा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के कांग्रेस को कोरोना वायरस से भी खतरनाक बताने वाले बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कांग्रेस के प्रति जनता में भ्रामक प्रचार कर रही है। जबकि हकीकत यह है कि वर्तमान में कोरोना वायरस जैसी महामारी से जनता को बचाने में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है।

शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि आज देशभर में कांग्रेस के कार्यकाल में बनाए गए अस्पतालों एवं अन्य संसाधनों का उपयोग कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने मेंं केंद्र और राज्य सरकार की विफलता जगजाहिर हो चुकी है। वायरस वो मानसिकता है जो भाइयों को भाइयों से लड़वाती है। विधायकों की ख़रीद बेच करती है, गरीब मज़दूरों को सड़कों पर मरने के लिए छोड़ती है और अमीरों के लिए चार्टेड जहाज़ भेजती है, इसलिए इस तरह का बयान देने से पहले अपनी पार्टी की नाकामियों कि ओर भी झांक लेना चाहिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x