कोटद्वार। विद्या भारती से सम्बन्ध मेहरबान सिंह कण्डारी सरस्वती विद्या मन्दिर कालाबड़ के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर काशीरामपुर तल्ला में चल रहा है।
प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन विद्यालय के व्यवस्थापक विष्णु कुमार अग्रवाल, मणिराम, शिशु मन्दिर काशीरामपुर तल्ला के प्रधानाचार्य रणवीर लाल निर्मोही द्वारा किया गया। सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य चन्दन सिंह नकोटी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र अनुशासित होकर कार्य करें तथा अपना तन मन इस शिविर में लगाए। प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को नियमित दिनचर्या, व्यायाम, योग तथा डायरी लेखन की जानकारी दी जा रही है। छात्रों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ0 तूनानन्द शर्मा ने अपने बौद्धिक में छात्रों को स्वास्थ्य सम्बन्धी तथा, प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी मनीष मधवाल की देखरेख में सभी छात्र अनुशासित होकर कार्य कर रहे हैं, तथा संजय निर्मोही के साथ सहयोग के रूप में अन्य गतिविधियाँ संचालित कर रहे है।