बोले ललित आर्य : कोरोना काल का बहाना बनाकर, विपक्ष की आवाज दबा रही उत्तराखंड सरकार

0 0
Read Time:1 Minute, 56 Second

दीपक भारद्वाज 

सितारगंज : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी ललित आर्य ने उत्तराखन्ड की भाजपा सरकार को निशाने पर लिया तथा बताया कि एक तरफ जहां करोना के नाम पर विकासकार्यो का बजट काट दिया गया कर्मचारियों का वेतन काट दिया गया मंहगाई पर नियन्त्रण खो दिया, वही दूसरी ओर तीसरा विधानसभा भवन बनाना जनता से खिलवाड़ है रोजगार धन्धे चौपट हो गये बेरोजगारी ने रिकार्ड तोड़ दिये वही सरकार उल्टे सीधे फैसले ले रही है۔यह जनता से धोखा है। 

ललित आर्य ने बताया कि स्वतंन्त्र बोलने का अधिकार छीना जा रहा है गलत बात का विरोध करने वालों पर मुकद्दमों का भय दिखाया जा रहा हैं जनता की आवाज दबाई जा रही है। कोरोनाकाल की इतनी विषम परस्थिति में में तीसरा विधानसभा भवन बनाना के क्या तुक है, क्या भाजपा सरकार विधानसभा भवनों को बनाकर रिकार्ड कायम करना चाहती है या मेडल लेना चाहती है, कोरोनाकाल में ऐसे बेतुके निर्णय लेना हास्यपद हैं। जनता को बेहाल कर अपनी सुख सुविधा जुटाना सरकार की हठधर्मिता है, सडकों की दशा खराब है अगर समाजसेवी या राजिनितिक लोग गलत पर आवाज उठा रहे है तो इनके प्रवक्ता मंत्री-मुख्यमंत्री कोरोनाकाल में राजनीति का आरोप लगाकर मानसिक रूप से बोलने तक नही दे रहे, तथा मनमाने तरीके से फैसले लेकर जनता को बेहाल कर रहे है। 

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Related Posts

Read also x