रोटरी क्लब कोटद्वार के सौजन्य से इंटर कॉलेज कांडाखाल लंगूर पौड़ी गढ़वाल मे तीन शौचालयो का जीर्णोद्धार किया गया । इसका उद्धाटन रोटरी मण्डल3100 के मनोनीत मण्डलाध्यक्ष 2025 – 2026 रो ○सीए नितिन अग्रवाल ने किया ।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रोटेरियन पूर्व प्राचार्य श्री के0 एस0 नेगी द्वारा इंटर कॉलेज कान्डाखाल को ई – लर्निंग कक्षा के लिए अपनी पत्नी प्राचार्या डाक्टर संध्या नेगी की ओर से स्मार्ट टीवी प्रदान करने की घोषणा की गयी। रोटरी क्लब कोटद्वार के सौजन्य से विद्यालय में शौचालय का जीर्णोद्धार करने के लिए धन्यवाद करते हुए प्रधानाचार्य सोम प्रकाश कंडवाल द्वारा समस्त रोटरी क्लब कोटद्वार एवं मुरादाबाद के रोटेरियन सीए श्री नितिन अग्रवाल एवं अनुज अग्रवाल , रोटरी क्लब कोटद्वार के अध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल, विद्यालय को स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराने के लिए डाक्टर के0 एस0 नेगी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। दान देने की प्रवृत्ति की सराहना करते हुए कहा कि दान, जाने- अनजाने में हुए समस्त पापों का नाश कर देता है। रोटरी क्लब कोटद्वार के रोटेरियन वाई0 पी0 गिलरा, श्री के0 एस0 नेगी, श्री अशोक अग्रवाल, श्री विजय माहेश्वरी मुरादाबाद के श्री चक्रेश लोहिया, श्री रस्तोगी तथा द्वारा रोटरी क्लब द्वारा विश्व भर में किये जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। तथा बताया गया कि दुनिया से पोलियो का उन्मूलन करने में रोटरी क्लब ने बहुत बड़ा योगदान विश्व समुदाय को प्रदान किया। जनकल्याण एवं सामाजिक कार्यों में विना किसी यश कामना के सभी रोटेरियन सदैव आगे रहते हैं । कार्यक्रम में श्रीमती आराधना घिल्डियाल, श्री आशुतोष बेलवाल, श्री होशियार सिंह कंडारी, श्री रतिराम, श्री प्रमोद पैन्यूली, श्रीमती आरती नेगी, कुमारी प्रेरणा सिलस्वाल, श्री केशव पाल सिंह रावत, श्री उमेश कुमार तोमर श्रीमती नीलम बमराडा, श्री मनोज कुमार तोमर, श्री जय मोहन तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता श्री संदीप सिंह नेगी ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ इंटर कॉलेज कांडाखाल की छात्राओं द्वारा सुंदर सरस्वती वंदना से की गई तथा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत गाया गया। प्रधानाचार्य द्वारा रोटेरियन श्री नितिन अग्रवाल एवं मनीष अग्रवाल को शाल भेंट कर प्रतीक चिन्ह भेंट किउ गया। इण्टर कालेज के समस्त शिक्षकों द्वारा उपस्थित प्रत्येक रोटरी क्लब परिवार के सदस्य को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
रोटरी क्लब ने इंटर कॉलेज कांडाखाल लंगूर मे तीन शौचालयो का जीर्णोद्धार करवाया

Read Time:4 Minute, 1 Second