डीके सरकार
दिनेशपुर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मा बेटे की कोरोनो कोरोना पॉजिटिव आया जिसके बाद से उनके पूरे गाली को सेनिटाइजर कर सील कर दिया गया। बता दे माँ बेटे मुंबई से प्लेन से देहरादून से अपने घर दिनेशपुर आये। जिसके बाद प्रशासन ने उनका सेपेल लेकर माँ बेटे को क्वॉरेंटाइन सेंटर पंतनगर में भेज दिया गया था।
मुंबई से प्लेन मैं बैठकर मां बेटा देहरादून में पहुंचा देहरादून से ट्रेन से रुद्रपुर पहुंचने के बाद निजी वाहन से दिनेशपुर वार्ड 4 में 1 जुलाई को पहुंचा । दो जुलाई को दोनों मां-बेटे को प्रशासन ने पंतनगर स्थित बनाए गए कोरोना सेंटर में भेज दिया गया। दोनों जनों की जांच उपरांत कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया, जिसकी सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
प्रशासन ने पूरे गली को सेनीटाइजर गया इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर के वरिष्ठ फार्मासिस्ट आतिश कुमार ने कहां है कि मुंबई में काम करता था 1 जुलाई को मुंबई से दिनेशपुर आया था 2 2 जुलाई को क्वॉरेंटाइन सेंटर पंतनगर में भेज दिया गया था दोनों मां बेटी को आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है दिनेशपुर वार्ड नंबर 4 में एक दिन किराए के मकान में रह रहे थे जिस कारण आज वार्ड नंबर 4 दिनेशपुर के उस गली के आसपास के लोगों की सैंपलिंग भी की जाएगी।