Read Time:1 Minute, 19 Second
उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कुछ-कुछ जिलों में परिस्थितियां सामान्य है तो कहीं-कहीं हालत बेहद खराब है। हर व्यक्ति की बस यही प्रार्थना है कि कोरोना महामारी से जल्द से जल्द खत्म हो जाए। ऐसे में एक खुशखबरी सामने आई है कि उत्तराखंड में अबतक 65 फीसदी से अधिक व्यक्तियों ने कोरोना महामारी से जीत हासिल की है।
राज्य के लोग बहुत तेजी से कोरोना वायरस से रिकवर हो रहे हैं जो कि राज्य के लिए खुश खबरी है। राज्य का रिकवरी रेट बेहद अच्छा है। जितने लोग कोरोना संक्रमण के जूझ रहे हैं उससे अधिक लोग स्वास्थ्य हो रहे है। कोरोना महामारी के खिलाफ 25 जून को 119 लोगों ने जंग जीत ली है। कोरोना के आंकड़ों की बात करे तो अबतक राज्य में कुल 2623 कोरोना संक्रमितों मे से 1721 संक्रमितों ने जंग जीत ली है और अपने घर चले गए है।