उत्तराखंड : एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आ रही है। बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिले में घटना के बाद से पूरे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। फिलहाल नाबालिग को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस को इस मामले की जानकारी है, लेकिन तहरीर ना मिलने से फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वहीं परिजन इलाज के बाद तहरीर देने की बात कह रहे हैं।
रविवार कि दोपहर कपकोट क्षेत्र के जंगल में एक नाबालिग लड़की जानवरों को चराने के लिए गई हुई थी, तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने लड़की को अकेला पा कर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हंसती खेलती ज़िन्दगी को बर्बाद कर दिया। घटना की सूचना जैसे ही मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। घटना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। आनन-फनन में परिजनों ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि की। फ़िलहाल पीड़िता हालत सामान्य बताई जा रही है। वही, पीड़ित के परिजनों ने कहा कि बच्ची की हालत ठीक होने पर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल घटना का आरोपी कौन है इस बात का अभी तक नहीं पता चल पाया है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।