राइकॉ डांगी के चार छात्रों का हुआ एनएमएमएस के लिए चयन

राइकॉ डांगी के चार छात्रों का हुआ एनएमएमएस के लिए चयन
0 0
Read Time:2 Minute, 21 Second

कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज डांगी के चार छात्रों का चयन नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए होने पर क्षेत्र के अभिभावकों और विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है।
बता दें कि नेशनल मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा है। जिसके लिए राजकीय इंटर कालेज डांगी के चार छात्रों सोमेश गुसाईं, संदीप बिष्ट ,साक्षी भंडारी, कंडारी सचिन ने मार्गदर्शक अध्यापक शैलेंद्र भट्ट के दिशा निर्देशन में सफलता हासिल की है। श्री भट्ट बच्चों को स्कूल में अतिरिक्त समय में एवं छुट्टी के दिन इस परीक्षा की तैयारी करवाते थे। इस दौरान शैलेंद्र कुमार भट्ट ने बताया कि यह समस्त विद्यालय परिवार एवं छात्रों की मेहनत का प्रतिफल है, अध्यापक का काम एक सुगमकर्ता का होता है, पिछले वर्ष भी हमारे दो छात्रों का चयन उक्त परीक्षा में हुआ था, और छात्रों में लगातार इस परीक्षा के प्रति प्रतिस्पर्धा का भाव बढ़ रहा है, जो कि उनके आगे के करियर के लिए अच्छे संकेत हैं, हमारा प्रयास निरंतर उनके भीतर इस प्रकार की भावना का विकास करना रहेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव नौटियाल ने सभी छात्रों और मार्गदर्शक अध्यापक को बधाई देते हुए कहा कि निरंतर इसी तरह मेहनत कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करते रहें। इस सफलता पर अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कीर्ति राम थपलियाल ने विद्यालय के समस्त अध्यापकों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x