कोटद्वार : स्वतंत्रता संग्रामी सैनानी शहीद मंगल पांडे के जन्म दिन पर लैंसडौन वन प्रभाग के कोटड़ीरेंज के अंतर्गत शिव मंदिर परसिर में वन विभाग एवं ईको विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में वृहद वृक्षारोपण किया गया। रेंज अधिकारी आरपी पंत की अगुवाई में आयोजित वृक्षारोपण में मंदिर परिसर में कई प्रकार के छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया।
इससे पहले भी शिवमंदिर एवं पुलिस चौकी परिसर में वृक्षारोपण किया गया था। कार्यक्रम के आयोजक प्राकृतिक सरंक्षण अभियान के अध्यक्ष राजेन्द्र जजेड़ी ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पांडे को स्मरण करते हुए कहा कि मंगल पांडे जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान के बदौलत ही भारत अंग्रजो की गुलामी से आजाद हो पाया था। इस मौके पर समाज सेवी राजेन्द्र जजेड़ी, पार्षद धीरेन्द्र सिंह रावत, डिप्टी रेजर दीपक रावत, छोटेलाल, संगीत, अशोक बिष्ट, मदन सिंह, भीम, हरेन्द्र सिंह, शोभन सिंह, संदीप मौजूद थे।