डीपीएस रावत ( यूकेडी )
पौड़ी : जिला पौड़ी ब्लॉक बीरोंखाल ग्राम सभा चोरखिंण्डा ग्राम पैनवाल बंदु के, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी इं०डीपीएस रावत के निजी घर मे कुछ दिन पहले ही होम क्वारंटाइन सेन्टर बना था, मात्र 2 दिन के बाद ही घर के अन्दर साँप दिखाई दिया, जिसे देख प्रवासियों के हाथ-पाँव फूल गये, प्रवासी पूरी रात ठीक से सो नहीं पाए। सुचना मिलते के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने साँप को पकड़ने के बजाय प्रवासियों के कमरे मे धुआं करने की राय देकर चलते बने।
बाहरी राज्यों से पहुचे 25 लोग अभी इस क्वारंटाइन सेन्टर मे रह रहे हैं। कल रात गांव के निवासी मातबर सिंह रावत ने शौच के लिये कमरे से बाहर आने के लिये जैसे ही टॉर्च जलाई , तो उनको 3 फ़ीट लम्बा साँप दिखाई दिया , उसके बाद प्रशासन को सूचित किया गया, वन विभाग की टीम नजर तो आई पर किसी काम की नहीं, अगर कोई हादसा होता हैं तो फिर जिम्मेदारी किसकी बनती हैं, सरकार या प्रशासन की..? गौरतलब है कि इससे पूर्व भी बहुत से जिलो मे इस तरह के हादसे भी हो चुके हैं, पर वन विभाग की टीम केवल लीपा पोथी का काम कर रही हैं।