डीपीएस रावत (यूकेडी डेमोक्रेटिक)
पौड़ी : चौबट्टाखाल विधानसभा प्रभारी व पूर्व लोकसभा पौड़ी प्रत्याशी इं० डीपीएस रावत ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति मे कहा कि छेत्रिय समस्याओं को देखते हुये उन्होंने अपने ही घर को होम कोरनटीन सेन्टर बनाया हैं। जिला पौड़ी गढ़वाल ब्लॉक बीरोंखाल ग्राम सभा चोरखिण्डा ग्राम पैनवाल में बन्द पड़े अपने 12 कमरे प्रवासियों के लिये खोल दिये हैं, प्रवासियों ने रात दिन मेहनत करके कमरों की साफ़ सफाई की , और अब उसमे 5,6 परिवार 14 दिन के लिये होम कोरनटीन में रह रहे हैं।
जो कि पहले ग्राम सभा चोरखिंण्डा तल्ला मे कोरनटीन सेन्टर था, वहां पर उचित सुविधा ना मिलने पर अपने ही गावँ मे होम कोरनटीन बनाया हैं, आज अपने ही गावँ मे कोरनटीन सेन्टर बनने से सभी प्रवासियों को फ़ायदा हो रहा हैं और वह भी खुश हैं, सरकार व प्रशासन की तरफ से ना ही होम कोरनटीन को और ना ही ग्राम प्रधान को कोई भी मदद नहीं मिल पा रही हैं।, अभी तक हमारे होम कोरनटीन को सैनाटाइज नहीं किया गया हैं। कल सोशल मीडिया मे खबर आने से प्रशासन के लोग यहां पहुंचे हैं। वहीं जहां एक तरफ तो प्रदेश सरकार दावे पर दावे कर रही हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो रहा हैं।